Theft in dharuhera: सैनिक के घर में सेंध, जेवर व नकदी चोरी

धारूहेडा: सुनील चौहान। जीतपुरा गांव में चोरों ने एक नेवी जवान के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 70 हजार रुपए की नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। सुबह जब जवान का चाचा घर को संभालने के लिए पहुंचा तो ताला टूटा मिला। सूचना के बाद पहुंचे जवान के रिश्तेदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में जिला गुड़गांव जनौला निवासी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके जीजा गांव जीतपुरा निवासी नरेश कुमार नेवी में कार्यरत है। फिलहाल वे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं और गांव की फिरनी में स्थित मकान पर ताला लगाया हुआ है।

सुबह प्रतिदिन उनके चाचा भगवान सिंह घर की देखभाल के लिए आते हैं और पौधों में पानी डालकर चले जाते हैं। बुधवार को जब उनके चाचा घर पर पहुंचे तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरों में सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फोन पर उन्हें दी।

सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़कर जेवरात के साथ नकदी चुरा लिए। बहन से बात करने के बाद पता चला कि चोर घर से 70 हजार रुपए कैश के अलावा 12 जोड़ी पायजेब, 5 जोड़ी टॉप्स, एक चांदी की ईंडही चुरा ले गए।