Admission: कृषि कॉलेज में दाखिले: 20 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, एंट्रेस टेस्ट से होगें एडमिशन

हरियाणा: सुनील चौहान। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अंतर्गत आने वाले जिला के बावल कृषि महाविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने का शेड्यूल जारी हो गया है। पत्र अनुसार 20 जुलाई से विभिन्न कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

जिले के कॉलेज में फिलहाल 10वीं के बाद 6 वर्षीय बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर और 12वीं के बाद 4 वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर के अलावा एमएससी व पीएचडी के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी 10वीं, 12वीं सीबीएसई और 12वीं एचबीएसई के रिजल्ट नहीं आए हैं। लेकिन इन कक्षाओं के परिणाम इसी माह में आने की संभावना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और दाखिले भी प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर किए जाएंगे।

6 वर्षीय पाठ्यक्रम में 55 व 12वीं के बाद 36 सीटें:
जिला के कृषि कॉलेज में 10वीं के बाद चल रहे 6 वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स के पाठ्यक्रम में 55 सीटें हैं और 12वीं 4 वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर में 36 सीटें हैं। इसमें 10वीं के बाद की कक्षाएं कॉलेज परिसर में ही लग रही हैं। लेकिन 12वीं के बाद वाले पाठ्यक्रम के लिए फिलहाल कक्षाएं कैथल के कोल स्थित कृषि कॉलेज में लगाई जा रही हैं। हालांकि अब बावल के ही अनुसंधान केंद्र में बिल्डिंग लगभग तैयार हो गई है।

वेबसाइट से करें एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड:
कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेश कौशिक के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए एप्लीकेशन फार्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.hau.ac.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर किस विषय में कितनी सीटें व क्वालीफिकेशन के अलावा एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में भी जाना जा सकता है। फार्म भरने की फिलहाल अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें आगे अभी परिवर्तन हो सकता है।

5 विषयों में पीएचडी और 5 ही में एमएससी:
​​​​​​​कृषि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार कौशिक ने बताया कि दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी फिलहाल 20 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बावल कृषि अनुसंधान केंद्र में चल रहे कृषि महाविद्यालय में 5 विषयों में पीएचडी की जा सकती है। इन विषयों में एग्रोनोमी, कीट विज्ञान, प्लांट पैथोलॉजी, मृदा विज्ञान व वानिकी शामिल हैं। इनमें प्रत्येक में एक-एक सीट ही हैं। इसके अलावा एमएससी भी इन विषयों में की जा सकती है। जिनमें प्रत्येक में दो-दो सीटें हैं।

कॉलेज बिल्डिंग और हॉस्टल भी बनकर तैयार:
कृषि कॉलेज की बिल्डिंग तैयार होने के साथ ही हॉस्टल का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल है। जिसमें 150 लड़के और 75 लड़कियां ठहर सकती हैं। गत वर्ष अप्रैल में दाखिले शुरू हुए, फिर लंबी चली प्रक्रिया पिछले वर्ष की बात करें तो कृषि कॉलेज में दाखिले के लिए 20 अप्रैल को शेड्यूल जारी हो गया था। लेकिन इसके बाद कोरोना संक्रमण फैलने से आवेदन की प्रक्रिया और टेस्ट होने के लिए भी लंबी प्रक्रिया चली थी।