Haryana News: जयकारो के साथ तीन शहीदो की मूर्तियो का किया अनावरण

murti
हरियाणा: कोसली के गांव गांव दखोरा में रेजांगला के तीन शहीदों की मूर्तियों का अनावरण किया गया । तीनों मूर्तियां एक ही प्रांगण में एक ही छत के नीचे रेजांगला युद्ध स्मारक के पास स्थापित की है। इनकी लगाई मूर्ति: शहीद राम सिंह, शहीद फूल चंद, शहीद सूरज भान। तीनों परिवारों ने सहमति बनाकर के गांव के समझदार लोगों ने एक जगह बैठ कर सरकारी जमीन पर एक स्मारक का निर्माण किया जिसमें तीनों मूर्तियों को जगह दी गई इस अवसर पर पूरे गांव की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्पांजलि दी । रेजांगला बटालियन के तमाम पूर्व सैनिक इस जगह पहुंचे हुए थे । अहीर रेजिमेंट के परनेता कर्नल घीसा राम यादव , राव अजीत सिंह, डॉक्टर यतेंद्र, मनोज कुमार सभी लोग वहां पर पहुंचे हुए थे । उन्होंने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पुष्प चढ़ाकर के उनको नमन किया । dhakhora कर्नल घीसाराम ने अहीर रेजीमेन्ट के गठन के लिए कुछ मुख्य बाते बताई ं और राव अजीत सिंह ने समाज में कुछ बदलाव के लिए अपील की और कुछ सुझाव दिये । उन्होंने भी शहीदों को श्रद्धांजली दी और पुष्प चढाकर उनको नमन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ टी सी राव , संयोजक ग्रामीण उत्थान – भारत निर्माण एवं रेजांगला शहीद कल्याण फाउंडेशन ने भी तीनों आदमकद मूर्तियों का अनावरण किया तथा तीनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी । उनके साथ में ग्रामीण उत्थान भारत निर्माण संस्था के महासचिव, कैप्टन राजेंद्र यादव भी मौजूद थे । नवनिर्वाचित सरपंच हिम्मत सिंह अपनी पंचायत के सदस्यों के साथ इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ा रहे थे तथा उन्होंने इस प्रोग्राम की अध्यक्षता की। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जी अपने तमाम पूर्व सैनिकों के साथ वहां पर इस आयोजन में काम करते दिखाई दिए। Haryana News: विदेशो की तर्ज पर बसेगे KMP पर पांच नए शहर, दिल्ली के उद्योग भी होगें शिफ्ट प्रोग्राम के बाद में एक भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने एक साथ सामूहिक भोज ग्रहण किया । इस अवसर पर क्षेत्र के काफी सरपंच, पंच , ब्लॉक समिति के सदस्य, शिक्षक , खिलाड़ी और युवा मौजूद थे । कर्नल शीशराम यादव जो दखोरा के रहने वाले हैं उन्होंने सभी का अंत में धन्यवाद किया ।   डॉ0 टी सी राव ने अपने संबोधन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के अलावा 1962 रेजांगला के युद्ध की कुछ मुख्य बातों पर भी प्रकाश डाला और दखोरा गांव में एक रेजांगला लाइब्रेरी शुरू करने का भी उन्होंने गांव वालों को एक तोहफा दिया ।Rewari News: ठूस ठूस कर भरे हुए थे गोवंश, ऐसे दबोचे गोतस्कर उन्होंने फिर संबोधन में बताया ऐसे ही शहीदों के सम्मान में सभी को सम्मिलित होना चाहिए और शहीदों के पोतो के लिए हरियाणा सरकार में परविधान है नौकरी के लिए की शहीद के परिवार में एक नौकरी मिलेगी । उसके लिए भी उन्होंने बताया अगर किसी पूर्व सैनिक एवं उसकी पत्नी की मृत्यु के बाद यदि कोई विधवा बेटी है तो उनको भी पैंशन मिलेगी तथा अगर किसी पूर्व सैनिक का बेटा विकलांग है तो उसको भी पेंशन मिलेगी । Rewari crime: धारूहेडा सोसायटी में सेंघकर नकदी व जेवरात चोरी, परिवार गया हुआ था देहरादून उन्होंने बताया कि जो तीन मुख्य रास्ते हैं जो गांव में आने वाले पहला दखोरा से कंवाली, दखोरा से झाडोदा और दखोड़ा से कृष्णा नगर उन तीनों मार्गों का नामांकरण उन तीनों शहीदों के नाम पर करने के लिए भी पंचायत को सलाह दी । जहां पर रेजांगला युद्ध स्मारक बनाई गई है उस चौक का नाम रेजांगला चौक रखने के लिए भी प्रस्ताव रखा। जिसका तमाम ग्राम वासियों ने हाथ उठाकर के उस प्रस्ताव को पास किया । जल्द ही बोर्ड लगाने के लिए सरपंच साहब से निवेदन किया गया । इसके अलावा शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया गया । जिन लोगों ने इस स्मारक को इस स्थिति में लाने के लिए प्रयास किए हैं जिसमें मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार जी , पूर्व सरपंच डॉक्टर जगदीश और रामनिवास जी उनको ग्रामीण उत्थान सेवा रत्न देकर सम्मानित किया गया । शहीद की वीरांगना कलावती जी को भी वहां पर शाल दे कर के उनका भी सम्मान किया गया ।