धडल्ले से छोडा जा रहा है राजस्थान से दूषित पानी, सेक्टर की गलियां हुई जलगम्न

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। भिवाडी औद्योगिक कस्बे से आ रहे दूषित पानी पर रोक नहीं लग पा रही है। लगातार आ रहा पानी अब सर्विस लाईन के साथ सेक्टर चार, छह व बेस्टेक रोड पर एकत्रित हो गया है। जलभराव के चलते लोगो का आवागमन बाधित हो रहा है। सबसे अहम बात तो है शिकायत करने के बावजूद जिला प्रशासन सुनने को भी तैयार नहीं है।
ग्रामीण आरडब्लूए सेक्टर चार के प्रधान अजीत, ट्रक यूनियन के प्रधान व नपा उपचेयरमैन सत्यनारायण, संदीप सुखरालिया, सुनील जोरवाल, बाबूलाल लांबा, जीतू, देवेंद्र, सुरेश नूनिया, गोपाल तिवाडी, कंवर सिंह यादव, त्रिलोक धारीवाल, प्रेमदास लोधी, जीसी यादव, लालाराम ने बताया कि राजस्थान से रोजाना पानी आ रहा है। पहले बारिश के साथ पानी छोडा जाता था, जबकि आजकल तो नियमित पानी आ रहा है। पानी की निकासी हीं होने के चलते दूषित पानी हाईवे के सर्विस लाईन, सेक्टर छ, चार व बेस्टेक मॉल के सामने मुख्य मार्ग पर जाम हो रहा है। पानी लगातार बढता ही जा रहा है। जब सेक्टरवासियों ने बृहस्पतिवार को पानी को रूकवाने के लिए निरीक्षक सतेंद्र यादव को ज्ञापन भी सौंपा।
सडके हुई जलमगन: सेक्टर छह व चारए की गलियां दूषित पानी से लबालब भरी हुई है। गलियों मे जलभराव के चलते लोगो का निकालना मुश्किल हो रहा है। जलभराव रोजाना बढता ही जा रही है। इस बार में दो बार सेक्टरवासियो की ओर से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नही की जा रही। सेक्टरवासियों का आरोप है कि ऐसी रेवाडी जिला प्रशासन की क्या मजबूर ही जो पानी के लिए राजस्थान के अध्किारियों पर दबाव नहीं दे रहे है। सेक्टरवासियो ने चेतवानी दी है अगर पानी को नही रूकवाया तो भिवाडी मार्ग केा जाम करके जिसके लिए प्रशासन की जिम्मेदार होगा।