रेवाड़ी : सुनील चौहान। सरकार की तरफ से बिजली निगम के सिस्टम में सुधार को लेकर उठाए गए कदम सार्थक होते नहीं दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेरली सब डिविजन का है जहां पांच माह पूर्व तीन ढाणियों के लिए एपी (एग्रीकल्चर पावर) के ट्रांसफार्मर स्वीकृत होने के बाद भी आज तक नहीं लगाए गए हैं। इसके चलते ढाणियों में रहने वाले परिवारों को भीषण गर्मी में मुश्किल से छह से सात घंटे ही बिजली मिल पा रही है। फाइलों से नहीं हट रही सुस्ती की धूल रेवाड़ी सब अर्बन डिविजन में आने वाले कोसली क्षेत्र के गांव ढाणी परखोतमपुर, मुरलीपुर और सूरदास एपी फीडर पर ढाणियों को फिलहाल एग्रीकल्चर फीडर से ही बिजली मिल रही है। इसमें मुश्किल से लोगों को छह-सात घंटे ही बिजली मिल पा रही है। ढाणियों की इस समस्याओं के लिए काफी प्रयास के पश्चात निगम की तरफ से 250 केवी क्षमता के तीन ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए थे। इन ट्रांसफार्मरों को स्वीकृत हुए पांच माह से भी अधिक का समय हो चुका है, लेकिन इनकी फाइल पर चढ़ी सुस्ती की धूल अभी हटने का नाम नहीं ले रही है।
निवर्तमान जिला पार्षद अमित यादव ने बताया कि जब ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुए थे, तब यह गांव रेवाड़ी सब अर्बन डिवीजन में थे, लेकिन अब बेरली सब डिवीजन में आने के बाद यह प्रक्रिया रुक गई है। अधिकारियों में आपस में तालमेल नहीं होने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं लग पाए हैं। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन निगम अधिकारियों की तरफ से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं दोनों उपमंडल अधिकारियों को क्षेत्र की बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है।
———-
तीनों फीडरों के लिए ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन अभी एलोकेशन नहीं मिली है। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है, एलोकेशन मिलते ही जल्द ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे।
– आशीष सिंह, एसडीओ, सब डिविजन बेरली