मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफतार

रेवाडी : थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत सिथित गोकल गेट चौकी पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले मे कार्यवाही कते हुए एक आरोपी को गिरफतार करके चोरी कि मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान सावन उर्फ श्रवण पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ धर्मबीर निवासी डहिना जिला रेवाडी के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता प्रवीन पुत्र मदनलाल निवासी  नई आबादी रेवाडी ने पुलिस मे अपनी दि हुई शिकायत मे बतलाया की गत 09/10 जुलाई  की रात्री को मैने अपने भाई मोनू की मोटर साईकिल न. एच.आर. 36ए.एफ -9017  मार्का स्पैलण्डर को गली में घर के सामने रात्री को खडा करके अन्दर सो गए थे। जब हमने सुबह उठकर देखा तो मेरी मोटर साईकिल वहा पर नही मिली। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी सावन उर्फ श्रवण पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ धर्मबीर निवासी डहिना जिला रेवाडी को चोरी कि मोटरसाईकिल सहित काबू करके गिरफतार कर लिया है।