रेवाडी: सुनील चौहान। जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने मंगलवार जिला कार्यालय में सभी मंडलों के प्रभारियों के साथ चर्चा की और उनको बताया कि सभी प्रभारी अपने-अपने मंडलों में जाकर मंडलों की बैठक लें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी हुई है उसी तरह सभी मंडलों में 30 जुलाई से पहले पहले मंडल कार्यकारिणी की बैठक निश्चित हो। इस मौके पर सभी मंडलों के प्रभारी बावल से बलजीत, धारूहेड़ा से सुभाष, नाहड़ डीएम यादव, जाटूसाना नरेंद्र, बेरली जय भगवान, खोल सत्यदेव यादव, डहीना चौधरी अभय सिंह, गढ़ी बोलनी अशोक मुदगिल को नियुक्त किया गया । इस मौके पर जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज व जिला विस्तारक चौधरी उमेद मुख्य रुप से बैठक में उपस्थित रहे ।
Uncategorized