धारूहेडा: सुनील चौहान। कई महीनो से मेडिकल वेस्ट को खुले मेें फैंक रहे दो मेडिकल लैब संचालकों पर नपा की ओर से कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया है। मंगलवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित खुले मे फैक रहे मेडिकल वेस्ट न्यूज प्रकाशन पर नपा की ओर से मौके पर जाकर लैंब संचालक को चेतावनी देते हुए 1500 रूपए जुर्माना किया गया है।
गौरतलब है कि अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए नियम तय हैं, जिनका पालन नहीं हो रहा है। ब्लड, मवाद की पट्टियां, सिरिज, ग्लूकोज की बोतलें, रक्त और यूरीन की थैलियां, हाथों के दस्ताने आदि के लिए डस्टबिन रखने का प्रावधान है। बायो मेडिकल वेस्ट को इंसिनेटर तक पहुंचाने का भी नियम है ताकि इसे तय मापदंडों के अनुरूप निष्पादित किया जा सके। लेकिन चांद कालोनी स्थित एक लेब की ओर से खुले मे वेस्ट फैका जा रहा था। सफाई निरीक्षक सतेंद्र यादव ने बातया कि वेस्ट फैकना कानूनी जुम्र है। दो संचालकों को चेतावनी देते हुए 1500 रूपए जुर्माना किया गया है।
Uncategorized