पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर चल रही खींचतान आखिरकार समाप्त हो गई है। गठबंधन के प्रमुख घटक दलों—राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP)—के बीच सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर सहमति बन गई है।Bihar Election
रात को हुई बैठक: बता दे बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर बीते कुछ दिनों से सीएम फेस को लेकर मतभेद बढ़ रहे थे। कांग्रेस और वीआईपी की ओर से यह मांग उठाई जा रही थी कि नेतृत्व को सामूहिक रूप से तय किया जाए। हालांकि, बुधवार देर रात पटना में हुई बैठक में सभी दलों ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर अपनी सहमति जताई।Bihar Election
सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है, जबकि मुकेश सहनी को गठबंधन में प्रमुख भूमिका दी जाएगी। सहनी को डिप्टी सीएम पद या सरकार में अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि “महागठबंधन एकजुट है और जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा। हमारा लक्ष्य बिहार को बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्त करना है।”
वहीं मुकेश सहनी ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सत्ता में भागीदारी से अधिक, समाज के वंचित वर्गों की आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब पहले से अधिक मजबूत है और जनता बदलाव के लिए तैयार है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस समझौते के बाद महागठबंधन ने अपने अंदरूनी मतभेदों को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब चुनावी मैदान में गठबंधन एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ मोर्चा लेगा।

















