Haryana News: बहादुरगढ़ से अच्छी खबर है। शहर में ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने और दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित उत्तरी बाईपास प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। पहले चरण का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
वन विभाग के लिए बजट मंजूरी की तैयारी
दूसरे चरण के काम से पहले वन विभाग ने मुंगेशपुर ड्रेन क्षेत्र में खड़े करीब 3 हजार पेड़ों की कटाई के लिए 1.29 करोड़ रुपए का बजट मांगा है। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता के मुताबिक, यह प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जा चुका है और मंजूरी मिलते ही यह राशि वन विभाग को दी जाएगी। इसके बाद ही पेड़ों की कटाई शुरू होगी।
प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की अनुमानित लागत 125 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें रिटेनिंग दीवार, सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था और रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य शामिल हैं। इस चरण में सड़क मार्ग सेक्टर-9 बाईपास से नाहरा-नाहरी रोड तक लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा होगा। पहले चरण में 225 करोड़ रुपए की लागत से आसौदा से नाहरा-नाहरी रोड तक करीब 9 किलोमीटर लंबी सड़क बन चुकी है।
इस प्रोजेक्ट को नाहरा-नाहरी रोड से जोड़ने के लिए 6 करोड़ रुपए का अतिरिक्त एस्टिमेट बनाया गया है। इससे बामनौली से आने वाले वाहनों को सीधे शहर से कनेक्टिविटी मिलेगी और उन्हें नाहरा-नाहरी रोड पर शहर की ओर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रोजेक्ट की शुरुआत और आगे की योजना
बहादुरगढ़ में पहले ही दक्षिण बाईपास बन चुका है। साल 2018 में उत्तरी बाईपास की मांग उठी थी और प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ। अब दूसरे चरण के लिए एस्टिमेट का बजट मंजूर होते ही टेंडर जारी होंगे और निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

















