Rewari News :सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए एक ननदिशाला का कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमे रविवार को पंडित रामचंद्र द्वारा हवन यज्ञ व भूमि पूंजन किया जिसमे अनेक ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।समाजसेवी होशियार सिंह ने बाबा मुक्तेश्वरपुरी गोशाला के पास पड़ी ऊबड़खाबड़ जमीन को मिट्टी से भराकर समतल कर दिया है।Rewari News
सड़को पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।इसलिए आवारा पशुओं के लिए ननदिशाला का निर्माण किया है।जिससे सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उनका यह महत्वपूर्ण कदम, जो आवारा पशुओं के कल्याण के साथ-साथ सड़कों को भी सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।Rewari News
इन आवारा पशुओं से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है जिससे उनकी आजीविका पर संकट खडा हो जाता है।इन आवारा पशुओं की रखवाली के लिए किसानों को रातभर जागना पड़ता है जिस कारण किसानों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।Rewari News
उन्होंने कहा बाड़ा के अभाव में ग्रामीण इन आवारा पशुओं को गांव से बाहर निकालने की कोशिश भी कर चुके हैं, लेकिन कुछ दिनों में ही वापिस लौट आते हैं।अब ननदिशाला में बाड़ा के निर्माण होने के बाद आम आदमी को राहत मिलेगी।
होशियार सिंह ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कोई भी व्यक्ति इस ननदिशाला मे सक्रिय रूप से समाज सेवा का कार्य करना चाहता है वह उनसे मिलकर कमेटी में अपना नाम लिखवा सकता है। इस अवसर पर हेडमास्टर सज्जन सिंह यादव,गुड्डू उर्फ ओमप्रकाश प्रधान,सतबीर सिंह,ओमप्रकाश डाबला आदि मौजूद थे।

















