Haryana: राजस्थान Police को दीपाली पर एक बड़ी सफलता मिली है। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के कालबा गांव निवासी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े इनामी बदमाश संजय जाट को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई राजस्थान के कोटपूतली इलाके में की गई, जहां पुलिस ने बिंजाहेड़ा मोड़ पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा।Haryana
विदेशी पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद: एसपी कोटपूतली देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी ब्रेटा पिस्टल (मेड इन इटली) जिसमें छह जिंदा कारतूस और दो मैगजीन थीं, बरामद की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास सात देशी पिस्टल, तीन कट्टे, एक पक्कीरा, पांच कारतूस देशी कट्टे के और नौ कारतूस पिस्टल के भी जब्त किए गए। आशंका वह किसी लूट की वारदात करने की फिराक में था।
25 हजार रुपये का इनाम: पुलिस जांच में सामने आया कि संजय जाट पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। वह हरियाणा और राजस्थान में लूट, रंगदारी और हथियार तस्करी जैसे संगठित अपराधों में लिप्त रहा है।
बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी जबत: पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त बिना नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी भी बरामद की है।एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना है कि उसके जरिए गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों के नाम और नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।Haryana:
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास से मिले हथियार किसी बड़ी वारदात के लिए तैयार किए गए थे या उन्हें बेचने की योजना थी।Haryana:

















