मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाली की मुहिम, सोनीपत के इस गांव में लगाया हरियाणा का 27वां ऑक्सीजन बाग

On: October 20, 2025 8:55 PM
Follow Us:
हरियाली की मुहिम, सोनीपत के इस गांव में लगाया हरियाणा का 27वां ऑक्सीजन बाग

Haryana; हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव भटाना जाफराबाद में रविवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। यहां तीन एकड़ भूमि पर प्रदेश का 27वां ऑक्सीजन बाग स्थापित किया गया।Haryana

पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत : सोनीपत में मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। सुबह आठ बजे हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों और पर्यावरण मित्रों के सहयोग से दो घंटे में 1100 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।Haryana

छोटा तालाब बनाया: गांव के सरपंच कर्मबीर सिंह ने बताया कि पंचायत की ओर से बाग में एक छोटा तालाब बनाया गया है और पौधों की सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जब तक पौधे पेड़ नहीं बन जाते, पंचायत उनकी नियमित देखभाल करेगी।

गोसेवक संत गोपालदास ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि तेज विकास के कारण घटते वन क्षेत्र की भरपाई ऐसे अभियानों से ही संभव है।Haryana

मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा ने ग्रामीणों और पर्यावरण मित्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पौधारोपण ही वह माध्यम है जिससे प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है।Haryana

पर्यावरण कार्यकर्ता योगेश और सरपंच कर्मबीर सिंह ने इस बाग की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षक ट्रीमैन देवेंद्र सूरा ने कहा कि हरित आवरण बढ़ाना और वायु गुणवत्ता सुधारना उनका निरंतर लक्ष्य है।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला पार्षद संजय बड़वासनिया, तीर्थ राणा, परिमल कुमार, जुआं गांव के सरपंच विनोद सहित कई गांवों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now