पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 143 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।Bihar Election
सूची में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ पुराने और वरिष्ठ नेताओं को भी बनाए रखा गया है। खास बात यह है कि पार्टी ने इस बार 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को प्राथमिकता दी है।Bihar Election
वहीं 2020 में चर्चा में रही रितु जायसवाल का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह परिहार से डॉ. स्मिता पूर्वे को उम्मीदवार बनाया गया है।Bihar Election

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। यह सीट उनका पारंपरिक गढ़ मानी जाती है। वहीं इस बार महुआ से तेज प्रताप यादव की जगह मुकेश रोशन को टिकट दिया गया है। राजद की उम्मीदवार सूची में सामाजिक संतुलन और युवाओं की भागीदारी को विशेष महत्व दिया गया है।Bihar Election
पार्टी ने बायसी से अब्दुस सुबहान, बोचहां से अमर पासवान, तरैया से शैलेंद्र प्रताप सिंह, दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव, सीवान से अवध बिहारी चौधरी, बहादुरपुर से भोला यादव, मधेपुरा से प्रो. चंद्रशेखर, हथुआ से राजेश कुशवाहा, साहेबगंज से पृथ्वी राज और बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव सहित कई प्रमुख नामों को शामिल किया है।Bihar Election
पार्टी ने दावा किया है कि यह सूची युवाओं और समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधित्व का प्रतीक है, जो राजद के समावेशी विज़न को दर्शाती है।
महिला उम्मीदवारों में बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा, हसनपुर से माला पुष्पम, इमामगंज से रितु प्रिया चौधरी, बनियापुर से चांदनी देवी सिंह, परसा से डॉ. करिश्मा राय, मोकामा से वीणा देवी और मोहिउद्दीन नगर से डॉ. एज्या यादव प्रमुख हैं।

















