Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार अब पक्की भर्ती होने तक कॉन्ट्रैक्ट आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। यह भर्तियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम यानी एचकेआरएनएल के माध्यम से की जाएंगी। इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर नहीं पड़ेगा।
राज्य के सरकारी स्कूलों में कुल एक लाख बाइस हजार से ज्यादा पद स्वीकृत हैं। इनमें करीब तीस हजार पद अभी भी खाली हैं। फिलहाल राज्य में इक्यासी हजार नियमित शिक्षक कार्यरत हैं जबकि ग्यारह हजार से अधिक गेस्ट टीचर पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा एचकेआरएनएल के माध्यम से छह हजार छह सौ सड़सठ शिक्षक विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि बच्चों की पढ़ाई में रुकावट न आए इसलिए अनुबंध आधार पर नए शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू की जाएगी। इसके साथ ही विभाग ने एचकेआरएनएल के तहत स्कूलों में काम कर रहे गैर-शिक्षक कर्मचारियों का पूरा ब्योरा भी मांगा है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि उनके जिले में कार्यरत सभी एचकेआरएनएल कर्मचारियों का विवरण तुरंत भेजा जाए। इस ब्योरे में कर्मचारी का नाम, पद, कार्यस्थल, नियुक्ति तिथि और स्वीकृत पद जैसी जानकारियां शामिल की जानी हैं।
विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी जिले से जानकारी समय पर नहीं आती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सरकार का मानना है कि एचकेआरएनएल के जरिए नियुक्त कर्मचारियों की सटीक जानकारी मिलने से यह तय किया जा सकेगा कि कहां कितनी स्टाफ की जरूरत है और किन जगहों पर तैनाती की जानी चाहिए।

















