बहादुरगढ़। KMP टोल के नजदीक बादली में शुक्रवार बडा दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक टकरा गया। जिससे ट्रक में सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।Big Accident in Haryana
मृतकों की पहचान किशन व कर्ण के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई राजस्थान के धौलपुर जिले के रहने वाले थे और घायल होने वाले इन्हीं का साथी रामहेत तथा अज्ञात ट्रक चालक है।Big Accident in Haryana

पुलिस को दी शिकायत में रामहेत ने कहा है कि वह अपने दोस्त किशन व कर्ण के साथ वह गांव लौट रहा था। उन्होंने आसौदा केमएपी से ट्रक चालक से लिफ्ट ली थी।
ट्रक से टकराया: चालक गाड़ी को तेज गति में चला रहा था। कई बार कहने के बाद भी उसने गति कम नहीं की। जैसे ही बादली टोल के पास पहुंचे तो वहां सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, जिसका टायर फटा हुआ था।
आरोपी चालक ने सीधी उस ट्रक में टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में चारों चोटिल हो गए। इस हादसे में किशन व करण की मौके पर ही मौत हो गई
रामहेत के बयान पर बादली थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
















