धारूहेड़ा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल, धारूहेड़ा में कक्षा मॉन्ट एवं कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा प्रस्तुति “Festive Fusion – Harmony of Learning and Joy” का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर इस अवसर पर उत्साह, उमंग और उल्लास से सराबोर रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अकादमिक निदेशक श्रीमती मीनू दूबे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक ‘दुर्गा स्तुति’ प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
विद्यालय की अकादमिक निदेशक श्रीमती मीनू दूबे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती कल्पना यादव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला तथा सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियों जैसे स्वागत नृत्य, सांस्कृतिक नृत्य, लोकनृत्य एवं फ्यूजन डांस के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम में सीख और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की तैयारी में सुश्री मीनाक्षी, सुश्री रचना तथा अन्य समर्पित शिक्षिकाओं ने अथक परिश्रम और रचनात्मकता का परिचय दिया। उनके मार्गदर्शन और मेहनत से विद्यार्थियों ने मंच पर शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री गौतम (जिला समन्वयक, लॉयन्स क्लब भिवाड़ी एवं उपाध्यक्ष, सड़क सुरक्षा) ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम का समापन भव्य फिनाले डांस के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को ऊर्जा और खुशी से भर दिया।
समारोह अत्यंत सफल और यादगार रहा, जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए।

















