मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Delhi Alwar Namo Bharat: दिल्ली से रेवाड़ी के बावल तक दौडेगी नमों भारत ट्रेन, जानिए कहां कहां बनेंगे स्टेशन

On: October 13, 2025 1:07 PM
Follow Us:

Delhi Alwar Namo Bharat: दिल्ली से अलवर के बीच दौड़ने वाली नमो भारत ट्रेन परियोजना में बड़ा बदलाव हुआ है। हालाकि इस ट्रेने का पहले चरण में धारूहेड़ा तक जाना था, जिसे आगे बढ़ाकर बावल तक पहुंचाने का फैसला हुआ है।

हरियाणा सरकार ने इस विस्तार को केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीआरटीसी को औपचारिक सहमति पत्र भेज दिया है। अब प्रोजेक्ट की मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट से दिलवाने के प्रयास चल रहे हैं।​ Delhi Alwar Namo Bharat

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) ने एनसीआरटीसी के एमडी को पत्र भेजकर विस्तार की जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि राज्य सरकार बावल तक ट्रेन विस्तार के खर्च को वहन करेगी, लेकिन बावल से आगे किसी भी वृद्धि का खर्च संबंधित राज्य को देखना होगा।​Delhi Alwar Namo Bharat

यह भी पढ़ें  मंदिर में दर्शन के​ लिए आए और सूना मंदिर देख कर ले गए चोरी, दूसरे दिन ही दबोचे

बावल, हरियाणा के बड़े औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां मल्टिलॉजिस्टिक हब का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिसके चलते रोजगार, लॉजिस्टिक और रियल एस्टेट के बड़े नए अवसर खुल जाएंगे।Delhi Alwar Namo Bharat

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने परियोजना के पहले चरण को सिर्फ धारूहेड़ा तक सीमित करने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पिछले महीने मंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि इस ट्रैक का विस्तार बावल तक जरूरी है, ताकि औद्योगिक विकास और लॉजिस्टिक हब को पूरा फायदा मिल सके।​

यह भी पढ़ें  Haryana Murder News: रेवाड़ी में युवक की पीट पीट कर हत्या, जानिए क्यों किया ऐसा

 

जानिए कहां कहां बनेंगे स्टेशन:  कई भूमिगत स्टेशन बनेंगे जिससे कनेक्टिविटी और ट्रैफिक भी बेहतर होगा।​दिल्ली से बावल जाने वाली नमो भारत का एनसीआर के सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका, एरो सिटी, गुरुग्राम के साइबर सिटी, इफ्को चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, रेवाड़ी और बावल में स्टेशन का प्रस्ताव है।Delhi Alwar Namo Bharat

यह विस्तार औद्योगिक क्षेत्र के हज़ारों कर्मचारियों, वनस्पति-जगहों और यात्री ट्रैफिक के लिहाज से परिवहन में क्रांति लाएगा। बावल से जुड़े राजस्थान के शाहंजापुर, नीमराणा और बहरोड़ जैसे क्षेत्र भी आने वाले वक्त में इससे लाभान्वित होंगे।​  Delhi Alwar Namo Bharat

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में इन पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई !

लंबे समय तक परियोजना की आर्थिक मजबूती सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन कॉरिडोर के दोनों तरफ के TOD (ट्रांजिट ओरिएंटेड डिवेलपमेंट) जोनों में निर्माण से होने वाली आय का आधा हिस्सा एनसीआरटीसी को मिलेगा। इससे प्रोजेक्ट के लिए वित्तीय स्रोत और भविष्य संबंधी स्थिरता बन सकेगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now