Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। जम्मू तवी-मकटपुरा और पठानकोट-जम्मू सेक्शन में भूस्खलन के कारण जो ट्रेनें रोकी गई थीं, उनका संचालन अब दोबारा शुरू किया जा रहा है। उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि 15 अक्टूबर से कई ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट पर बहाल किया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनें सीमित दूरी तक ही चलेंगी। यह फैसला रेलवे द्वारा स्थिति सामान्य होने और ट्रैक की मरम्मत पूरी होने के बाद लिया गया है।
भारतीय रेलवे ने 10 प्रमुख ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। इनमें ट्रेन नंबर 12425 नई दिल्ली-जम्मू तवी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से दोबारा चलेगी, जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन 16 अक्टूबर से होगा। इसी तरह, ट्रेन नंबर 12751 नांदेड़-जम्मू तवी एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से और 12752 जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से शुरू होगी।
ट्रेन नंबर 11077 पुणे-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी 15 अक्टूबर से अपने पूरे रूट पर चलेगी, और वापसी में 11078 जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से बहाल होगी। वहीं, 18101 टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से और 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके साथ ही 18309 संभलपुर-जम्मू तवी 16 अक्टूबर से और 18310 जम्मू तवी-संभलपुर 19 अक्टूबर से दोबारा चलेंगी। पठानकोट-मकटपुरा डेमू (74909) और मकटपुरा-पठानकोट डेमू (74910) ट्रेनें भी 15 अक्टूबर से फिर से पटरी पर लौटेंगी।
हालांकि कुछ ट्रेनों को अभी सीमित दूरी तक चलाने का फैसला लिया गया है। ट्रेन नंबर 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी 18 अक्टूबर से चलेगी लेकिन यह लुधियाना तक ही जाएगी। इसी तरह, 19415 साबरमती-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से अमृतसर तक चलेगी। ट्रेन नंबर 20985 कोटा-मकटपुरा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से लुधियाना तक और 22941 इंदौर-मकटपुरा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से जम्मू कैंट तक चलेगी। वहीं, 20847 दुर्ग-मकटपुरा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से अंबाला कैंट तक संचालित होगी।
रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बहाली की जा रही है। जल्द ही बाकी ट्रेनों का संचालन भी पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

















