Indian Railways: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस और लुधियाना जंक्शन के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बांद्रा से 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और लुधियाना से 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। हरियाणा में ट्रेन का ठहराव अंबाला कैंट और पानीपत स्टेशन पर होगा।
उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन संख्या 09097 हर रविवार रात 9:50 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और तीसरे दिन रात 12:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 09098 ट्रेन मंगलवार सुबह 4 बजे लुधियाना से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव कुल 18 प्रमुख स्टेशनों पर होगा। इनमें बोरिवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत और अंबाला कैंट शामिल हैं। ट्रेन में वातानुकूलित डिब्बे होंगे, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आराम और सुविधा मिलेगी।

















