रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक (SP Rewari) हेमेंद्र कुमार मीणा ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बदलाव की सबसे बड़ी चर्चा इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह की वापसी को लेकर है, जिन्हें 10 दिन बाद ही फिर से अहम थाना धारूहेड़ा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।Rewari News
देर रात जारी तबादला सूची के बाद सभी अधिकारियों ने शनिवार को अपनी नई जगहों पर कार्यभार संभाल लिया। जबकि 10 दिन पहले हुए तबादलों के बावजूद फिर से ये सूची जारी की गई है।Rewari News
बता दे शहर थाना प्रभारी गजराज सिंह को खोल थाना में भेजा गया है, जबकि उनकी जगह माडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी को शहर थाना प्रभारी बनाया गया है। खोल थाना प्रभारी सतीश कुमार को कसौला थाना का कार्यभार सौंपा गया है।
रतनलाल के दिया मॉडल टाउन का चार्ज: लंबी छुट्टी से लौटे इंस्पेक्टर रतनलाल को माडल टाउन थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दे रतन इससे पहले भी यही पर थे लेकिन कष्ट निवाारण समिति की बैठक मे रतनलाल की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद इनकों यहां बदल दिया गया था।
कश्मीर को धारूहेडा का चार्ज मिला: 10 दिन पहले धारूहेड़ा थाना प्रभारी बने विनोद त्यागी को हटाकर उनकी जगह कोसली के पूर्व थाना प्रभारी कश्मीर सिंह को धारूहेड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।Rewari News
रामपुरा थाना प्रभारी विद्या सागर को रोहड़ाई भेजा गया है और रोहड़ाई थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को डीआई नियुक्त किया गया है। रामपुरा थाना का नया प्रभारी पीएसआई संजय को बनाया गया है, जो हाल ही में धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे।Rewari News
गौरतलब है कि एसपी हेमेंद्र मीणा का यह पहला बड़ा प्रशासनिक कदम है, जो उन्होंने छह माह पहले हांसी से रेवाड़ी ट्रांसफर होने के बाद उठाया है। कोसली, धारूहेड़ा और सेक्टर-6 थानों के प्रभारी का तबादला कुछ दिन पहले ही किया गया था।Rewari News
सीआईए इंचार्ज बना चर्चा का विषय: रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज का करीब तीन साल से एक ही पद पर बने रहना भी पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।अब जारी नई सूची में केवल जाटूसाना और सदर थाना प्रभारियों को उनके वर्तमान पदों पर बरकरार रखा गया है।

















