मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: SP हेमेंद्र मीणा ने किया बड़ा फेरबदल, सात थाना प्रभारियों के तबादले , कश्मीर सिंह को फिर मिली धारूहेड़ा की कमान

On: October 5, 2025 1:21 PM
Follow Us:

रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक (SP Rewari) हेमेंद्र कुमार मीणा ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं। इस बदलाव की सबसे बड़ी चर्चा इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह की वापसी को लेकर है, जिन्हें 10 दिन बाद ही फिर से अहम थाना धारूहेड़ा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।Rewari News

देर रात जारी तबादला सूची के बाद सभी अधिकारियों ने शनिवार को अपनी नई जगहों पर कार्यभार संभाल लिया। जबकि 10 दिन पहले हुए तबादलों के बावजूद फिर से ये सूची जारी की गई है।Rewari News

यह भी पढ़ें  हरियाणा सरकार की बडी पहल: अब इन युवाओं को फ्री में मिलेगी ड्रोन पायलट ट्रेनिंग, बस ये करना होगा काम

बता दे शहर थाना प्रभारी गजराज सिंह को खोल थाना में भेजा गया है, जबकि उनकी जगह माडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी को शहर थाना प्रभारी बनाया गया है। खोल थाना प्रभारी सतीश कुमार को कसौला थाना का कार्यभार सौंपा गया है।

रतनलाल के दिया मॉडल टाउन का चार्ज: लंबी छुट्टी से लौटे इंस्पेक्टर रतनलाल को माडल टाउन थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दे रतन इससे पहले भी यही पर थे लेकिन कष्ट​ निवाारण समिति की बैठक मे रतनलाल की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद इनकों यहां बदल दिया गया था।

यह भी पढ़ें  Bits Pilani : बिट्स पिलानी ने असहाय कुत्तों के लिए शुरू की नई पहल, जाने यहाँ

कश्मीर को धारूहेडा का चार्ज मिला: 10 दिन पहले धारूहेड़ा थाना प्रभारी बने विनोद त्यागी को हटाकर उनकी जगह कोसली के पूर्व थाना प्रभारी कश्मीर सिंह को धारूहेड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।Rewari News

रामपुरा थाना प्रभारी विद्या सागर को रोहड़ाई भेजा गया है और रोहड़ाई थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को डीआई नियुक्त किया गया है। रामपुरा थाना का नया प्रभारी पीएसआई संजय को बनाया गया है, जो हाल ही में धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे।Rewari News

गौरतलब है कि एसपी हेमेंद्र मीणा का यह पहला बड़ा प्रशासनिक कदम है, जो उन्होंने छह माह पहले हांसी से रेवाड़ी ट्रांसफर होने के बाद उठाया है। कोसली, धारूहेड़ा और सेक्टर-6 थानों के प्रभारी का तबादला कुछ दिन पहले ही किया गया था।Rewari News

यह भी पढ़ें  महेश स्वामी रेवाड़ी , राममेहर कोसली तथा धरवीर राठी बावल विधानसभा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बने संयोजक

सीआईए इंचार्ज बना चर्चा का विषय: रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज का करीब तीन साल से एक ही पद पर बने रहना भी पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।अब जारी नई सूची में केवल जाटूसाना और सदर थाना प्रभारियों को उनके वर्तमान पदों पर बरकरार रखा गया है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now