धारूहेड़ा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन उपलब्धियों ने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि छात्राओं की मेहनत और लगन को भी सामने लाया है।Masani School
विद्यालय में आयोजित कला उत्सव एवं अन्य प्रतियोगिताओं के अंतर्गत छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं की छात्रा रेनु व नैसी ने “खिलौना बनाओ प्रतियोगिता (टॉय मेकिंग)” में तथा मेघा ने पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हासिल किया।Masani School
इस सफलता के साथ ही इन्होने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इसके अतिरिक्त सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं की छात्र उज्वल ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इन छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य गंगा देवी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं. विद्यालय प्रशासन को विश्वास है कि आने वाले समय में छात्राएं राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी

















