रेवाड़ी। मांगो को लेकर एक बार फिर मिड डे मील कार्यकर्ता सडकों पर आ गए है। केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी से सम्बंधित मिड डे मील कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर लघु सचिवालय रेवाड़ी परिसर में प्रदर्शन कर डीडीपीओ को ज्ञापन दिया।Breaking news
जानिए क्या है इनकी मांगे
- महासचिव कुसुम पांचाल को बहाल करने
- न्यूनतम वेतन लागू करने
- मानदेय हर महीने की सात तारीख तक देने
- मिड डे मील कार्यकर्ताओं को 12 महीने मानदेय देने
- न्यूनतम वेतन कम से कम 6 हजार रुपये देने
इस मौके पर एआईयूटीयूसी के जिला सचिव शेर सिंह मीरपुर, सुमन बुड़ाना, आशा फिदेड़ी, मुनेश भाड़ावास, सरोज, निर्मला, रेशमा बालावास, परमेश कमालपुर, शर्मिला काकोड़िया, सुषमा करनावास, बीना देवी मौजूद रहीं।Breaking news

















