CM Flying Raid: दिल्ली-जयुपर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह धारूहेड़ा के निकट ओवरलोड वाहनों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आरटीए) की टीम की तरफ से संयुक्त कार्रवाई की गई। सात ओवरलोड वाहनों पर पांच लाख रुपये के करीब जुर्माना लगाया गया। इस छापामार कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।CM Flying Raid
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एएसआइ सचिन व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेश अपनी टीम के साथ शुक्रवार की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के निकट पहुंचे। यहां पर टीम की तरफ से संयुक्त रूप से वाहनों की जांच शुरू की गई।CM Flying Raid

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एएसआइ सचिन कुमार ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर सीएम फ्लाइंग टीम की नजर है। वाहनों में ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।CM Flying Raid
मोबाइल किए चैक: चालकों के मोबाइल में टीम को कोई संदेहजनक काल या मैसेज नहीं मिले, जिससे कर्मचारियाें की मिलीभगत प्रतीत हो।जांच के दौरान चालकों के मोबाइल में टीम को कोई संदेहजनक काल या मैसेज नहीं मिले, जिससे कर्मचारियाें की मिलीभगत आशंका हो।
दौरान सात ओवरलोड वाहन टीम को मिले, जिन पर 479000 रुपये का चालान किया गया है। वहीं वाहनों को धारूहेड़ा स्थित टूरिज्म कांप्लेक्स परिसर में खड़ा कराया गया। इसके बाद टीम की तरफ से इन वाहनों के चालकों के मोबाइल की भी जांच की गई।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एएसआइ सचिन कुमार ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर सीएम फ्लाइंग टीम की नजर है। वाहनों में ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।CM Flying Raid

















