Haryana News: मांगों को लेकर आप ने रेवाड़ी डीसी को सोंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मांगे आम आदमी पार्टी की रेवाड़ी इकाई ने आज जिला अध्यक्ष मदन सिंह की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि इस वर्ष आए भीषण बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान की भरपाई के लिए घोषित मुआवजा राशि को बढ़ाया जाए और इसे पंजाब सरकार के तर्ज पर लागू किया जाए।
Haryana News: पार्टी प्रतिनिधियों ने बताया कि पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावितों के लिए अधिक व्यापक और प्रभावी मुआवजा पैकेज घोषित किया है, जिसमें मृतक के परिजनों को ₹4 लाख, फसल नुकसान पर ₹20,000 प्रति एकड़, पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण हेतु ₹10 लाख, पशुधन क्षति पर ₹20,000 से ₹30,000 प्रति पशु और 15 नवंबर तक रॉयल्टी-फ्री मिट्टी/रेत बेचने की अनुमति दी गई है।Haryana News
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार से मांग की कि:
- फसल नुकसान पर प्रति एकड़ ₹20,000 का मुआवजा दिया जाए।
- पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए ₹10 लाख का मुआवजा निर्धारित किया जाए।
- किसानों को खेतों में जमा रेत/मिट्टी बिना रॉयल्टी बेचे जाने की अनुमति दी जाए।
- मुआवजा राशि का वितरण ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी और त्वरित तरीके से किया जाए।Haryana News
पार्टी नेताओं ने कहा कि हरियाणा के बाढ़ प्रभावित लोगों को भी उतनी ही राहत और सम्मान मिलना चाहिए जितना पंजाब के नागरिकों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर कमांडेंट संतोष यादव, नरेश चौधरी, कृष्ण कुमार, किशोरी लाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।Haryana News

















