World Para Athletics Championship 2025 : भारत ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनते हुए पहली बार वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (WPAC) की मेज़बानी की। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम Delhi में आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पैरा एथलीट्स बाधाओं को तोड़ते हुए नए मानक स्थापित कर रहे हैं और भारत को खेल जगत में एक समावेशी और उभरते केंद्र के रूप में पहचान दिला रहे हैं।World Para Athletics Championship 2025
युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस बार भारत रिकॉर्ड 74 पैरा एथलीट्स के साथ मैदान में उतरेगा। 104 देशों के 2200 से अधिक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। भारत चौथा देश बना है जिसने WPAC की मेज़बानी की है, इससे पहले कतर, यूएई और जापान इसे आयोजित कर चुके हैं।World Para Athletics Championship 2025

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि खेल लोगों को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है और WPAC 2025 के जरिए भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि पैरा एथलीट्स ने खेलों में साहस और संकल्प की नई परिभाषा गढ़ी है, जो न केवल खिलाड़ियों बल्कि आम जनता को भी प्रेरित करती है।World Para Athletics Championship 2025
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, सांसद कंगना रनौत, शिक्षा मंत्री अशिष सूद और वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स अध्यक्ष पॉल फिट्ज़गेराल्ड समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। यह आयोजन नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के नए मोंडो ट्रैक पर हो रहा है, जिसका उद्घाटन हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया गया था।World Para Athletics Championship 2025
डॉ. मांडविया ने कहा कि WPAC भारत के लिए गर्व और प्रगति का प्रतीक है और आने वाले समय में देश 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 ओलंपिक की मेज़बानी की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन देश में पैरा स्पोर्ट्स के लिए नए अवसर खोलेगा और खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय मंच प्रदान करेगा।

















