धारूहेड़ा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने किया। Haryana News
जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हैं, तो हम केवल सामान नहीं खरीदते, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं और अपने ही देश के उद्यमियों एवं श्रमिकों के परिश्रम को सम्मान देते हैं। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि गर्व से कहो – हम स्वदेशी हैं और आत्मनिर्भर भारत ही सशक्त भारत। Haryana News
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ एक पखवाड़ा नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को देशभक्ति और स्वदेशी विचारधारा से जोड़ना है। इस मौके कुलदीप चौहान, मनोज सैनी पार्षद, राजकुमार सैनी, नीतू चौधरी, जतिन अरनेजा, सावन सैनी, देवराज सत्यपाल धूपिया,ईश्वर सैनी, हरि सिंह,भंडारी, विनोद चौधरी, लखन यादव, सुनील सैनी, जतिन सैनी, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

















