Bhiwadi News : राजस्थान की भिवाड़ी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। भिवाडी पुलिस ने 15 वर्षों से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश शरीफ को गिरफ्तार किया है। वह चौपानकी में भेस बदकर रह रहा था। Bhiwadi News
मुखबीर ने सूचना दी कि शरीफ धीरियावास छोड़कर ग्वालदा (चौपानकी) में रह रहा है। पुलिस ने ग्वालदा में शरीफ के मकान की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस वहां पहुंचे तो भागने की कोशिश । लेकिन आरोपी भाग नहीं पाय तथा पुलिस ने उसे दबोच लिया।Bhiwadi News
जानिए क्या है मामला: बता दे कि 9 नवंबर 2010 को तिजारा थाने में शेखपुर जट निवासी हारून ने अपने बेटे ईदरिश के अपहरण और 6 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।Bhiwadi News
भिवाड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो आरोपी शरीफ और सलीम उसे समय से ही फरार चल रहे थे। दोनो को पकडने के लिए कई बार दबीश दी, लेकिन सफलता नही मिली।Bhiwadi News
इसी का लेकर राजस्थान पुलिस ने शरीफ की गिरफ्तारी के लिए भिवाड़ी एसपी ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने 15 साल के बाद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है।

















