Haryana News: हरियाणा के झज्जर के बेरी में एक फैक्टरी में ब्लास्ट हुआ है। तारकोल फैक्टरी में टैंक की क्वाइल फटने से काम कर रहे पांच कर्मचारी झुलस गए। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
आजकल हरियाणा की कई कंपनियों में सुरक्षा नियमो की अनेदखी के चलते कई हादसे हो चुके है। कंपिनयों में हालांकि सुरक्षा के नाम टीम तैनात है तो लेकिन सुरक्षा नियमों की अनदेखी नही थम रही है। यही कारण है बार बार हादसे हो रहे है।
हरियाणा के झज्जर के बेरी में एक फैक्टरी में ब्लास्ट हुआ है। तारकोल फैक्टरी में टैंक की क्वाइल फटने से काम कर रहे पांच कर्मचारी झुलस गए। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।Haryana News
कर्मचारियों ने बताया कि फैक्टरी में तारकोल के बने टैंक की टेस्टिंग का काम चल रहा था। एक टैंक से अचानक क्वाइल फट गई। इससे यह हादसा हो गया। हादसे के बाद कर्मचारियों के परिजन भी पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे।
क्वाइल फटने से गांव चिमनी निवासी सुधीर, अरुण, सचिन, बिसाहन निवासी संदीप, ढराणा निवासी दीपक झुलस गए। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
बता दे कि ढराणा मोड़ पर जलनिधि के नाम से तारकोल बनाने की फैक्टरी है। सोमवार दोपहर को टैंकों की टेस्टिंग का कार्य चल रहा था। अचानक एक टैंक की क्वाइल फट गई।

















