मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana news : हरियाणा में महिलाओं की बल्ले- बल्ले, हर महीनें मिलेंगें 2100 रुपये

On: September 23, 2025 9:11 AM
Follow Us:

Haryana news : हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त औऱ आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की है, इसी कड़ी में 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया जाएगा। महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मान के लिए इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 25 सितंबर को शुभारम्भ अवसर पर मोबाइल एप्प लॉन्च किया जाएगा। एप्प के माध्यम से पात्र लाभार्थी घर बैठे पंजीकरण कर सकेंगे। इसी कड़ी में 25 सितंबर को जिला सिरसा में विभिन्न जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे औऱ विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर भी पंजीकरण किया जाएगा। सिरसा के नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम के अलावा डबवाली, ऐलनाबाद सहित अन्य स्थानों पर प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा में बड़ा हादसा, स्कूल टीचर की जिंदा जलने से मौत 

योजना के तहत पात्रता की शर्तें :
– केवल महिलाएं जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच हो।
– फैमिली आईडी में सत्यापित आय एक लाख रुपये से कम हो
– पति अथवा पत्नी 15 वर्षों से हरियाणा के निवासी हो
– लाभार्थी का फैमिली आईडी डिटेल में स्वयं का एक्टिव बैंक एकाउंट हो
-परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड और रिहायशी प्रमाण अनिवार्यHaryana news

ये रहेगा प्रोसेस :
पात्र लाभार्थी को एप्प के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद लाभार्थी का डाटा 15 दिन के अंदर क्रीड विभाग द्वारा वेरिफाई कर सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग को भेजा जाएगा। सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग दो कार्यदिवस में डॉक्यूमेंट जांच के बाद आईडी जनरेट करेगा और लाभार्थी को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हर महीने की सात तारीख तक क्रीड विभाग से मिले वेरिफाई डाटा अनुसार ही सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग द्वारा लाभार्थी की आईडी क्रिएट की जाएगी। लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से बैंक एकाउंट में राशि दी जाएगी। आवेदन की स्थिति और निर्देशों के लिए एसएमएस से सूचनाएं प्राप्त होंगी।

यह भी पढ़ें  Double murder accused: देवर ने की थी गोली मारकर भाभी व उसके बेटे की हत्या, चढा पुलिस के हत्थे

क्या सामाजिक सुरक्षा का लाभ मुझे मिलेगा ?
-एक फ़ैमिली आईडी में एक से ज्यादा महिलाएं होने पर भी सबको समान लाभ मिलेगा, बशर्ते उनकी पारिवारिक आय एक लाख से कम हो और अन्य कोई सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ न ले रहीं हो।
– केवल कैंसर स्टेज-3 और 4 से ग्रसित तथा लाइलाज बीमारी से ग्रसित महिलाएं जो पहले से वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही है, उन्हें ही इस योजना का अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा।
-किसी लाभार्थी की मृत्यु होने पर केवल उसी माह का लाभ मिलेगा।
– अगर किसी अपात्र लाभार्थी द्वारा लाभ लिया गया तो जांच के बाद 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से वापसी राशि ली जाएगी।
– लाभार्थी किसी भी प्रकार के फर्जी लिंक या वेबसाइट पर आवेदन करने से बचें, केवल विभाग द्वारा प्रदान किए गए सत्यापित एप्प आदि पर ही आवेदन करें।Haryana news

यह भी पढ़ें  Haryana Family ID: अब इन लोगों की हो गई चांदी, नायब सैनी ने किया ये ऐलान

25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ होगा। पात्र लाभार्थी एप्प के माध्यम से घर बैठे ही पंजीकरण कर सकेंगे। इस दिन जिला में विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। – सत्यवान ढिलोड, जिला समाज कल्याण अधिकारी।Haryana news

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now