धारूहेड़ा: दिल्ली जयुपर हाईवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 11:30 बजे जयपुर-Delhi राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर, एनएच-71 के पास एक पेट्रोल से भरे टैंकर को पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर का एक हिस्सा लीक हो गया और बड़ी मात्रा में पेट्रोल सड़क पर फैल गया।Big Accident

सूचना मिलते ही यातायात इंचार्ज धारूहेड़ा एसआई सुरेश कुमार अपनी टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक को सर्विस लाइन से डायवर्ट किया गया। वहीं, मौके पर एआरवी 112, ट्रैफिक एसएचओ मोबाइल यूनिट, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को बुलाया गया। समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया।Big Accident

इसके अलावा इंडियन ऑयल की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और हाइवे को क्लियर कराया गया। पेट्रोल टैंकर को सुरक्षित हटवा दिया गया है और अब यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

















