Haryan news: हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड व श्रम विभाग की तरफ से प्रदेश् स्तरीय श्रमिक खेलकूद 25 सिंतबर हो होगी। इस बार प्रतियोगिता-2025 का आयोजन अंबाला में होगा।Haryan news
खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, दौड़, रस्साकशी, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, शूटिंग, कुश्ती समेत अन्य प्रतियोगिताएं होगी। विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों, जिनका अंशदान हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड में कटता है तथा जो टीमे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम रही है वे टीमें ही केवल यहां भाग लेगी।Haryan news

















