Railway news : खाटूश्याम धाम (Khatushyam Dham) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इन श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रोहतक- मदार ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। पहले इस ट्रेन का संचालन 30 सितंबर तक निर्धारित किया गया था, लेकिन अब दुर्गा पूजा व दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए इसे 30 नवंबर तक संचालित करने की घोषणा की गई है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मदार- रोहतक स्पेशल ट्रेन (09639) मदार से रोजाना सुबह साढ़े 4 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन (09640) रोहतक से रोजाना दोपहर 01.20 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे मदार पहुंचेगी। रोहतक से रींगस स्टेशन तक प्रति व्यक्ति किराया 90 रुपए तय किया गया है। Railway news
बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीमका थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गोकलगढ़, झज्जर व अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर तक संचालित होने वाली मदार- रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन अब रेवाड़ी के पाल्हावास स्टेशन पर भी ठहराव करेगी। मदार से रोहतक संचालन के समय ट्रेन सुबह 11:05 बजे और रोहतक से मदार संचालन के समय दोपहर 02.22 बजे पाल्हावास स्टेशन पर ठहराव करेगी। Railway news

















