Big accident at NH 48: नेशनल हाईवे-48 पर खरखड़ा कट के बडा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। जिसके चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डंपर ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया।Big accident at NH 48
भिवानी निवासी ठेकेदार दिनेश ने धारुहेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका ड्राइवर अंकित निखरी टाइल प्लांट से टाइलें लोड कर पटौदी प्लांट की ओर जा रहा था।
डस्ट से भरे एक डंपर ने मारी टक्कर: राजस्थान के पाटन से दिल्ली की तरफ डस्ट से भरे एक डंपर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ही डंपर ड्राइवर को पकड़ लिया गया। घायल अंकित को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी भेजा गया। डॉक्टर एमएलआर रिपोर्ट के अनुसार उसे छह चोटें आई हैं।Big accident at NH 48
डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया था। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी पप्पन अली के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है।Big accident at NH 48

















