Rewari News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, निमोठ में सेना शिक्षा कोर के पूर्व सूबेदार चंदन सिंह के दसवें स्मृति दिवस में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस मोके स्कूल के मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रतिवर्ष होने वाले इस पुरस्कार समारोह में राजकीय विद्यालय के कक्षा पहली से बारहवीं तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।Rewari News

जाने माने शिक्षक हेमन्त शेखावत केमिस्ट्री लेक्चरर समारोह में मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीपिका यादव ने की। प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता एवं जन अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले एडवोकेट कॉमरेड राजेन्द्र सिंह के साथ सरपंच श्री रामस्वरूप जी की गरिमामई उपस्थिति रही।
स्मृति समिति के संयोजक कामरेड सत्यवान ने सूबेदार चंदन सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने सेना शिक्षा कोर में रह कर देश सेवा की। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सर्विस की। सामाजिक कार्यो में हमेशा दिलचस्पी लेकर काम किया।
लड़कियों की शिक्षा को उन्होंने हमेशा प्राथमिकता दी। मानवीय मूल्यों, नैतिकता एवं साँस्कृतिक पतन को लेकर उन्हें चिंता बनी रहती थी।
कॉमरेड सत्यवान ने विद्यालय के अध्यापकों की बेहतर शिक्षण के लिए सराहना की। उन्होंने विद्यालय एवं समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने वाले स्वच्छ वातावरण तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने पराधीन भारत में नवजागरण दौर के महान लेखक, साहित्यकार बाबू बालमुकुंद गुप्त को भी श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि हेमंत शेखावत ने बच्चों को अपने माता-पिता के नाम एक पत्र लिखने का आह्वान किया। इस पत्र के माध्यम से उन्हें विश्वास दिलाना है कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वास्तव में गंभीर हैं। उन्होंने बच्चों को समझाया की हर विद्यार्थी में प्रतिभा छुपी होती है।

















