Breaking news: सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास के पास बने रैंप के बाद अब हरियाणा की सीमा में महेश्वरी के पास भी रैंप बना दिया गया है। बार बार आ रहे भिवाड़ी के पानी को लेकर एक मात्र यहीं उपाय है। क्योंकि पिछले कितने सालों से भिवाडी प्रशासन पानी नही छोडने के दावे कर रहा है लेकिन पानी बदं नहीं हो रहा है।
दो राज्यों में तनाव: भिवाड़ी-धारूहेड़ा की सीमा पर रैंप निर्माण का मामला फिर तकरार तक पहुंच गया है। राजस्थान से हरियाणा की तरफ बहने वाले फैक्टरियों के दूषित पानी को रोकने के लिए रविवार को धारूहेड़ा के लोगों ने रैंप बनाया था, जिसे सोमवार को भिवाड़ी के लोगों ने जेसीबी से तोड़ दिया।

भिवाड़ी प्रशसन ने साधी चुप्पी: धारूहेड़ा में बनाए गए रैंप को लेकर भिवाड़ी प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई हैं ।क्योकि कंपनियों से आ रहे पानी को रोकने के लिए प्रशासन मजबूर है। भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से बिना एसटीपी के बावजूद कंपनियों को एनओसी दे दी जाती है। इसी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रह है।Breaking news
रैंप को लेकर तनाव: दोनों राज्यों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर तनाव देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। हालांकि बाद में भिवाड़ी प्रशासन वहां से वापस लौट गया, क्योकि जिस स्थान पर रैंप बनाया जा रहा है वह हरियाणा में है।Breaking news

नेशनल हाईवे-919 पर भिवाड़ी से धारूहेड़ा को जोड़ने वाले शॉर्टकट रास्ते पर रविवार को धारूहेड़ा प्रशासन ने मिट्टी डालकर रैंप बना दिया। इससे भिवाड़ी जाने वाले वाहन करीब 5 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाकर हाईवे पर पहुंच रहे हैं। इससे स्थानीय व्यापारियों और निवासी भड़क उठे। Breaking news
रैप बनाना हुआ मजबूरी: पिछले कई सालो से एनजीटी की फटकार के बावजूद भिवाड़ी का काला पानी नही थम रहा है। भिवाड़ी प्रशासन एसटीपी के नाम पर सिर्फ कागजों कार्रवाई कर रहा है। 80 फिसदी कंपनियो से गंदा पानी छोडा जा रहा है।Breaking news
धारूहेड़ा नगर पालिका ने साल 2023 में रैंप बनाकर भिवाड़ी से आने वाले दूषित औद्योगिक पानी को रोका था। इसके बाद से दोनों राज्यों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल सका है। धारूहेड़ा के लोगों का कहना है कि रैंप ही भिवाड़ी के प्रदूषित पानी से बचने का एकमात्र तरीका है।Breaking news
केंद्रीय मंत्री ने दो अक्तूबर को गडकरी से चर्चा की कही बात
भिवाड़ी में रविवार को ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से कहा था कि वे दो अक्तूबर को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे

















