Delhi News: एमेज़ॉन इंडिया ने आर्मी वैलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाईज़ेशन (AWPO) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, सैनिकों के जीवनसाथियों और युद्ध में अपने पति को खो चुकी सैन्य विधवाओं को करियर अवसर प्रदान करना है।Delhi News
कंपनी ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को न सिर्फ नौकरियों की जानकारी दी जाएगी बल्कि उन्हें प्रशिक्षण, विकास कार्यक्रमों और मेंटरशिप के जरिए नागरिक जीवन में स्थापित होने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए एमेज़ॉन वेबिनार और वर्कशॉप आयोजित करेगा।Delhi News

एमेज़ॉन इंडिया की वीपी- पीपुल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी, दीप्ति वर्मा ने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके जीवनसाथियों में नेतृत्व और अनुशासन की विशेष क्षमता होती है, जो एमेज़ॉन की कार्यसंस्कृति से मेल खाती है। यह साझेदारी उन्हें सार्थक करियर अवसर देने की दिशा में एक अहम कदम है। वहीं, AWPO के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर जनरल अजय सिंह चौहान (रिटायर्ड) ने कहा कि यह सहयोग सैनिकों और उनके परिवारों को रोजगार देकर आर्थिक आत्मनिर्भरता और कल्याण सुनिश्चित करेगा।
फिलहाल भारत में सैकड़ों पूर्व सैनिक एमेज़ॉन के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं और उन्हें “Warriors at Amazon” जैसे नेटवर्क के माध्यम से विशेष सहयोग और करियर विकास का अवसर मिल रहा है। कंपनी का मानना है कि इस पहल से न केवल सैन्य परिवारों को मजबूती मिलेगी बल्कि एक समावेशी और विविधतापूर्ण कार्यबल का निर्माण भी होगा।

















