Rewari crime: परिवार गया था हरिद्वार घूमने, पीछे से चोंरो ने लगाई सेंघ

रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के दिल्ली रोड स्थित पूर्णनगर कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए की नकदी के साथ लगभग 19 तोला सोने और लगभग आधा किलो चांदी के जेवरात चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह जब शिकायतकर्ता के भाई ने मकान का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी उन्हें दी। तत्पश्चात शाम को पहुंचे पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना की कार्रवाई करने के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में अधिवक्ता बलवंत सिंह यादव ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ 30 जून की रात को हरिद्वार घूमने के लिए गए थे। मकान पर ताला लगा दिया था और सामने ही रहने वाले उनके भाई पवन यादव को बताकर भी गए थे।

शुक्रवार सुबह करीब करीब 2 बजकर 51 मिनट पर फुटेज में पांच चोर गली में पहुंचे और उन्होंने मकान को बंद देखकर उसका ताला तोड़कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। चोर लगभग आधा घंटे से भी अधिक समय तक घर में रहे और सभी कमरों को खंगालकर अलमारी से 20 हजार रुपए की नकदी के साथ एक सोने का हार, एक जोड़ी झूमकी, दो सोने के कड़े, सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का किट्‌टी सेट, एक सोने की चेन, एक जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी, महिला अंगूठी, तीन जोड़ी टोपस, तीन सोने की लोंग, एक सोने का ओम, चेन सहित 22 चांदी के सिक्के, पांच जोड़ी पाजेब, एक चांदी की तगड़ी, पांच जोड़ी कडूले, 15 जोड़ी चुटकी, चांद-पातड़ी चुरा ले गए।
सुबह जब उनके भाई पवन ने मकान का ताला टूटा देखा तो उन्हें इस बात की खबर दी। मामले की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर आ गई और फिंगर एक्सपर्ट की मदद से चोरों के फुट प्रिंट उठाने के बाद केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।