Gurugram News दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सिधरावली स्थित ऑटोटैक्स कंपनी के निकट अचानक एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईंGurugram News
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से उठ रहे काले धुएं और आग की लपटों के कारण हाईवे पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा।Gugurugram News
स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे धीरे-धीरे खोलने का काम किया गया। ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और यात्री गर्मी व उमस के बीच घंटों जाम में फंसे रहे।Gurugram News

















