रेवाडी: सुनील चौहान। ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर चालक कार्यतर 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने गावं की बणी में फासी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें ट्रांसपोर्ट मालिक पर अभद्रता के साथ वेतन काटे जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
जाटूसाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरली कलां निवासी सतपाल सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई 42 वर्षीय महिपाल सिंह धारूहेड़ा की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि महिपाल सिंह 20 साल से धारूहेड़ा में परिवार के साथ रह रहा था। गुरुवार की शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि महिपाल सिंह का शव सती माता मंदिर के समीप लटका हुआ है।
सूचना के बाद जब वह पहुंचा तो पाया कि महिपाल ने सुसाइड कर लिया है और उसकी शर्ट से मोबाइल और एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में महिपाल ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक पर अभद्रता व गाली- गलौज करते हुए ऑफिस से बाहर निकलने के साथ बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। साथ ही वेतन भी काटने की बात लिखी हुई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मोबाइल और सुसाइड नोट को कब्जे में लेने के बाद भाई सतपाल की शिकायत पर मालिक महेंद्र पर आत्महत्या को मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।