Haryana News: धारूहेड़ा: भिवाड़ी क्षेत्र से छोड़ा जा रहा काला व रसायनयुक्त पानी किसानों की फसलों पर कहर बनकर टूट रहा है। लगातार प्रदूषित पानी हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर रहा है, जिससे सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि नालों के माध्यम से बहकर आने वाला यह गंदा पानी खेतों में फैल जाता है।Haryana News

ग्रामीणों ने बताया कि भिवाड़ी की ओर से अब पक्का नाला बनाकर सीधे हरियाणा की सीमा से जोड़ा जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। गुरूवार को गांव की सरपंच मीनाक्षी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और भिवाड़ी से छोड़े जा रहे दूषित पानी को तुरंत रोकने की मांग रखी।Haryana News
ज्ञापन में कहा गया कि बार-बार शिकायतें करने और चेतावनी देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने यहां तक कि मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही प्रदूषित पानी को रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच जोगेंद्र, जलदीप, सुरेश, अजीत, दिनेश, कुलदीप, निखलेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

















