हरियाणा: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आते ही भारतीय रेलवे भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने में जुट गया है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 20 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे की उपमहाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार, इन 10 जोड़ी का परिचालन शुरू होने से हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी लाभ होगा।
इन ट्रेनों का होगा फिर से संचालन:
गाड़ी संख्या 09723, फुलेरा-रेवाड़ी व गाड़ी संख्या 09724, रेवाड़ी-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा पांच जुलाई से
गाड़ी संख्या 09727, सीकर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल छह जुलाई से
गाड़ी संख्या 09728, रेवाड़ी-सीकर प्रतिदिन स्पेशल व गाड़ी संख्या 09735, फुलेरा-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा पांच जुलाई से
गाड़ी संख्या 09736, रेवाड़ी-फुलेरा प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा सात जुलाई से
गाड़ी संख्या 02985, जयपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन व गाड़ी संख्या 02986, दिल्ली सराय-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा पांच जुलाई से आगामी आदेशों तक चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय साप्ताहिक (बृहस्पतिवार को) स्पेशल आठ जुलाई से चलेगी
गाड़ी संख्या 02463, दिल्ली सराय-जोधपुर साप्ताहिक (बुधवार को) स्पेशल रेल सेवा सात जुलाई से चलेगी
गाड़ी संख्या 04823, जोधपुर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल पांच जुलाई से रफ्तार भरेगी
गाड़ी संख्या 04824, रेवाडी-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा सात जुलाई से चलेगी
गाड़ी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल पांच जुलाई से रफ्तार भरेगी
गाड़ी संख्या 04835, हिसार-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल सात जुलाई से चलाई जाएगी
गाड़ी संख्या 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी संख्या 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा छह जुलाई से चलेगी
गाड़ी संख्या 04811, सीकर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (बुध व शुक्र) व गाड़ी संख्या 04812, दिल्ली सराय-सीकर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (बुध व शुक्र) सात जुलाई से चलेगी
गाड़ी संख्या 04739, दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (शुक्र व रवि) नौ जुलाई से रफ्तार भरेगी
गाड़ी संख्या 04740, बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (मंगल व शनि) रेल सेवा छह जुलाई से आगामी आदेशों तक संचालित की जाएगी।
शुरू हुईं कई लोकल ट्रेनें
पुरानी दिल्ली-बरेली (04303/04304)
सहारनपुर- पुरानी दिल्ली (04404)
पुरानी दिल्ली-सहारनपुर (04459)
पुरानी दिल्ली-रोहतक (04461/04462)
नई दिल्ली-गाजियाबाद (04455)
इसके अलावा, अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा विशेष एक्सप्रेस का परिचालन पांच जुलाई से शुरू होगी। पुरानी दिल्ली से इसका परिचालन सात जुलाई से शुरू होगा।
इससे दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को भी फायदा होगा, क्योंकि यहां पर रहने वाले आसपास के क्षेत्रों में काम करते हैं। ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से लोग बसों से यात्रा करने को मजबूर थे, जो काफा महंगा पड़ रहा था।