Bhiwadi news: रोटरी क्लब की पहल: खानपुर मे लगाए 51 छायादार व फलदार पौधे

भिवाडी / धारूहेडा: सुनील चौहान। रोटरी क्लब भिवाड़ी के सौजन्य से गाँव खानपुर के बाबा देवपुरी मन्दिर परिसर पर 51 पोधे लगाये गये व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली, जिनमे बढ़, (वटवृक्ष) पीपल, सहसुत, गुलमोहर, एल्सटॉनिया, चक्रेसिया आदि के पौधे लगाये गये।
रोटरी क्लब भिवाड़ी अध्यक्ष आरके भारद्वाज ने बताया की कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों लोगो की आक्सीजन की कमी से मौत हो गई, अतः हम सभी लोगों को पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए क्योंकि यह वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड व अन्य जहरीली गैसों को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं जो मनुष्य के लिए प्राणवायु है इसलिए हम सब को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण के बिना बेहतर भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष श्री आरके भारद्वाज, सेक्रेटरी वीना यादव, कोषाध्यक्ष वेद खंडेलवाल के साथ पूर्व सह प्रांत पाल, विपल कपूर, विमल पंडित प्रवीण लांबा, मुकेश शर्मा, डी. पी मित्तल, योगेश जैन, अजय अग्रवाल, नीरज झालानी, राम प्रकाश गर्ग, विपिन चौधरी, संजय गुलाटी, विनय अग्रवाल, खेम गुप्ता, सरजीत यादव, अशोक वासुदेव, श्वेता जैन, सुमन वासदेव, अजमेर मलिक, डॉ. राज यादव, इंद्रपाल, मनोज कुमार, अनूप, नितेश, मनोज यादव, अजीत, विनय, जतिन, सोमू, पंकज, नीरज, महिपाल आदि सकेडो लोग मौजूद रहे ओर इस प्रोग्राम के संयोजक विमल पंडित थे व इन पेड़ों को पालने की जिम्मेदारी पवन खानपुरिया ने ली।