मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian Railways: एनसीआर के लोगों को त्योहारों पर तोहफा, अब इन ट्रेनों का होगा ठहराव, यहां देखे शेड्यूल

On: September 11, 2025 8:24 AM
Follow Us:

Indian Railways: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। रेलव की ओर त्योहारों नवरात्रि से लेकर दिवाली को देखते हुए एनसीआर को बडा तोहफा दिया हैं। यानि अब गुड़गांव रेलवे स्टेशन से होकर भी एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का संचालन ओखा-शकूरबस्ती-ओखा के लिए किया गया है।Indian Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09523 द्वारका के ओखा से शकूरबस्ती तक सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर से 25 नवंबर तक ओखा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10 बजे रवाना होगी।इसमें एसी, स्लीपर समेत 16 कोच होंगे।Indian Railways

यह भी पढ़ें  Drug Smugglers Haryana:  2 करोड़ की गांजा पत्ती पकड़ी : नशा तस्करों संग दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का ASI काबू नारियलों के नीचे छिपा कर रखा था गांजा

ये रहेगा टाईम: बता दे कि ट्रेन बुधवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह चार बजकर मिनट पर और साढ़े नौ बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन से होते हुए 10:35 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी।Indian Railways

यहां होगा ठहराव: ट्रेन रास्ते में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंनगर, विरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें एसी, स्लीपर समेत 16 कोच होंगे।

वापसी का रूट: वापसी के दौरान गाड़ी संख्या 09524 शकूरबस्ती से ओखा तक 24 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर सवा एक बजे बजे रवाना होकर ढाई बजे गुड़गांव और दूसरे दिन गुरुवार को दापेहर पौने दो बजे ओखा पहुंचेगी।Indian Railways

यह भी पढ़ें  रक्षा बंधन पर्व हषोंल्लास से मनाया

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now