Haryana Sports News: फरीदाबाद जिले का खेल इतिहास बहुत पुराना है,जिले से लगभग प्रत्येक साल सैंकड़ों एथलीट खिलाड़ी अलग अलग खेलों में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक एवं ट्राफी जीतकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रहे हैं।
बिजेंद्र नेहरा प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सभी खेलों में जिले के खिलाड़ियों के द्वारा ओलम्पिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप राष्ट्रमंडल गेम्स,एशियाड गेम्स और यूथ एशियाई खेलों में पदक एवं ट्राफी जीतने का सिलसिला जारी है और जिले के एथलीट खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता बन विश्व में एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं,Haryana Sports News
मगर कम आयु कराकर खेल खेलने एवं खिलाने वाले अभिभावकों और खेल प्रशिक्षकों पर सख्त कार्रवाई कर सही आयु वर्ग के खिलाड़ियों के साथ न्याय करने का कार्य करे सभी खेल विभाग, तभी तो एशियन मैडलिस्ट भूपेंद्र सिंह, अनमोल जैन और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।Haryana Sports News
सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सैक्टर 65 पर मंगलवार देर शाम तक चली लम्बी बैठक में खिलाड़ियों के भविष्य हित को ध्यान में रखते हुए गंभीर मुद्दों पर चर्चा का विषय रहा, मुख्य चर्चा का विषय खिलाड़ियों के पास जन्म से संबंधित अनेक जन्म प्रमाण पत्र होना।
आज के समय खेल क्षेत्र में अभिभावक बहुत ज्यादा स्वार्थी हो गये हैं और स्वार्थ के अंधेरे तले अपने खिलाडी बच्चों को खेलने से पहले की आयु में ही कम आयु के जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं, वह जिससे खिलाड़ी सही आयु वर्ग के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका छीन लेते हैं और सही आयु वर्ग वाले खिलाड़ी का मनोबल टूट जाता है और वह खेल की दुनिया से दूरी बना लेता है और गलत आयु वर्ग वाला खिलाड़ी भी जिले एवं राज्य स्तर तक ही भाग ले पाता है,
क्योंकि राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलना होता है एवं पदक तालिका स्थान में दूर तक भी दिखाई नहीं देता है, इसलिए सभी जिला एवं राज्य कार्यालय फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिलने वाले खिलाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई कर आजीवन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाने का कार्य करे एवं जिसके माध्यम से भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे हैं,Haryana Sports News
उन्हें कानूनन कठोर सजा एवं खिलाड़ियों के अभिभावकों को दंडित कर कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे कि भविष्य में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का खेल लम्बा न चले और योग्यता अनुसार सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों को समयानुसार खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलता रहे।Haryana Sports News

















