Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। भिवानी के गांव हालुवास में चौगानन माता चौराहे पर चार सितंबर की देर रात करीब एक बजे पूजा के लिए पहुंचे पांच लोगों पर गांव के ही सात लोगों ने तंत्र विद्या करने के शक में हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने करीब छह मिनट का वीडियो भी बनाया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ितों को डायल 112 की टीम ने अलसुबह तीन बजे बचाया और सदर पुलिस थाना पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। सदर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परमजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर कार्यक्रम था। चार सितंबर की देर रात वह ढाणा रोड निवासी पुरुषोत्तम, नया बस स्टैंड पर जलेबी की दुकान संचालक रूप सिंह, हालुवास निवासी मंटू और हनुमान गेट निवासी विकास के साथ चौगानन माता चौराहे पर पूजा सामग्री लेकर गए थे। पूजा सामग्री मटके में थी जिसमें अंडे, शराब, पतासे और अन्य चीजें थीं। वे दो मुर्गे भी साथ लेकर गए थे जिन्हें वहां रखा जाना था, उनकी बलि नहीं चढ़ानी थी।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, गांव के ही सात लोगों ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और रॉड, लात-मुक्के से बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने उनके पैसे और मोबाइल फोन छीन लिए और पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी। डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा और पिटाई का वीडियो बनाया। वीडियो में पीड़ित बार-बार मदद की भीख मांगते दिखे लेकिन आरोपी गालियां देते रहे।

















