CIA Dharuhera: गारमेंट्स व्यापारी दिनेश कुमार की गोली मारकर हत्या के मामले में सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनकी पहचान गांव चिरहाड़ा निवासी हरकेश उर्फ हिमांशु, अमित उर्फ अम्मू और रविंद्र उर्फ चट्टा के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस इस हत्याकांड में एक नाबालिग सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मामले की जांच के अनुसार, गांव रानौली निवासी शीशराम ने शिकायत दी थी कि उनका बेटा दिनेश कुमार जलियावास में गारमेंट्स और किराना की दुकान चलाता था। 5 जुलाई 2024 को दिनेश के जन्मदिन के दिन दुकान के पास हुई कहासुनी के बाद आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते दिनेश पर हमला कर दिया।CIA Dharuhera
आरोप है कि शिव कुमार उर्फ एसपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनेश को गोली मार दी, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।CIA Dharuhera
पुलिस ने इस मामले में पहले ही सुनील उर्फ सुम्मी, शिव कुमार उर्फ एसपी, भानु प्रताप उर्फ खोटु, देवेंद्र उर्फ देबु, सचिन उर्फ नैन, हेमेंद्र उर्फ नरेंद्र और अमित उर्फ पहलवान सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।CIA Dharuhera
अब तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 11 हो गई है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।

















