केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ली वार्ड धारूहेडा में पार्षदों की बैठक, वाईस चेयरमैन बनाने के लिए मंत्रणा

धारूहेडा: सुनील चौहान। केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने शुकव्रार सुबह हाईवे स्थित जंगल बेबलर कांप्लैक्स में धारूहेडा के वार्ड पार्षदों की बैठक ली तथा उपप्रधान बनाने के लिए मंत्रणा ली। बैठक में 13 पार्षदों ने भाग लिया। मिटिंग में चार वार्ड मेंंबर शामिल नहीं हुए। जबकि वार्ड 15 मनोज सैनी ने राव इंद्रजीत से अलग से भी मंत्रणा की।
सूत्रों के अनुसार वार्ड 5 के पार्षद सत्यनाराण ने अपने पक्ष को लेकर 12 मेंबरों को राव इंद्रजीत के सामने पेश किए हैं। बैठक में चार पार्षद शामिल नही हुए। मंत्री ने सभी को मिलकर एक जुट होकर उपप्रधान बनाने की बात कही। 12 पार्षदों ने अपनी सहमति जाहिर की। वहीं वार्ड 15 से मनोज सैनी ने सहमति पर चुप्पी साधते हुए अलग से भी मंत्री से बातचीत की तथा कहा कि वह बतौर भाजपा मंडल अध्यक्ष मिटिंग में शामिल हुए है। पार्टी से जो आदेश मिलेग उसका व पालन करेगा।
तीन मैंबरों चुनाव लडने की बात कही: वार्ड पार्षदों के शपथ होने के बाद से ही उपप्रधान बनाने के लिए जोड तोड शुरू हो गई है। वार्ड एक से सुमित्रा मुकदम, वार्ड 5 से सत्यनारायण व वार्ड 9  से राहुल जोशी उपप्रधान के चुनाव लडने की बात कही है। हालाकि मनेाज कुमार ने पार्टी के आदेश की ​बात कही है।

………….
बैठक मौजूद रहे पार्षद: बैठक में 13 पार्षदों ने भाग लिया तथा आपस मेें उपप्रधान बनाने के लिए अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर कमलेश, सरोज बाला,  राजू, सत्यनारायण, नानक उर्फ अनिरूद्ध, मंजू , शीशपाल, धर्मबीर, कृष्ण यादव, पूजा देवी, मनोज सैनी, मनीषा सैनी, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।