BMG Elegant City Rewari: बीएमजी एलीगेंट सिटी रेवाड़ी शहर की प्रमुख आवासीय सोसायटियों में से एक हैं। गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलीगेंट सिटी होम की आरडब्ल्यूए में पहली बार सोमवार को चुनाव संपन्न हुए।
बेरली गांव के सरपंच एडवोकेट किशनपाल उर्फ रिंकू बोस ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। किशनपाल को कुल 156 में से 78 वोट मिले। उन्होंने पूर्व जिला पार्षद सुषमा यादव को 10 वोटों के अंतर से हार का सामाना करना पडा।BMG Elegant City Rewari

नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बता दे कि बीएमजी एलीगेंट सिटी रेवाड़ी शहर की प्रमुख आवासीय सोसायटियों में से एक है। इस बार पहली बार चुनाव करवए गए है।
उपाध्यक्ष पद पर मुकेश देवी ने तनुज गुप्ता को 21 वोटों से हराया। महासचिव पद पर ममता रानी ने मोहनलाल यादव को 10 मतों से पराजित किया। संयुक्त सचिव पद पर नरेंद्र नेहरा ने बृज मोहन को 2 वोटों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट भागीरथ यादव ने सचिन गुप्ता को 22 वोटों के अंतर से पराजित किया।BMG Elegant City Rewari

रमेश सचदेवा, एडवोकेट अशोक शर्मा, डॉ. रमेश यादव, महेश कुमार, रितु और महीप शर्मा कार्यकारिणी मेंबर चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।BMG Elegant City Rewari

















