धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के विक्रम विहार में शुक्रवार को लगातार 13 घंटे बाद बिजली गुल रही। बिजली के अभाव में दिनभर हाहाकार मचा रहा। इतना ही नहीं रातभर लोग गलियों में घूमतें नजर आए। बिजली के अभाव में लोगों को दूर दराज से पानी लाना पड रहा है।
ग्रामीण अनिल कुमार, सुरेश, हरीश, कर्ण सिंह व राजेंद्र सिंह बताया कस्बे में विद्युत निगम की ओर से की जा रही बिजली की अघोषित कटोती धारूहेडा वासियो के लिए आफत बनी हुई है। जहां एक ओर सूर्य देव अपने तेवर दिखा रहे है, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी मनमानी कर रहा है। विक्रम विहार में रात 2 बजे बिजली गुल हुई थी। बार बार शिकायत के बावजूद रातभर बिजली को ठीक नही किया गया। बार बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही है। दोपहर 12 बजे शिकायत के लिए दिया गया मोबाइल भी बंद कर दिया। बिजली के अभाव में लोगों को दूर दराज से पानी लाना पड रहा है।
बिजली आपूर्ति बहाल: ओवरलोड के चलते बार बार ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया है। अधिक शिकायते मिलने के बाद टीम व्यस्त हो रही है।
अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ विद्युत निगम धारूहेडा
धारूहेडा: दूर दराज से पानी लेकर आता हुआ कालोनीवासी
Uncategorized